सब्जी में नमक हुआ ज्यादा तो बेटे ने मां के गाल में दांत से काटा

सब्जी में नमक हुआ ज्यादा तो बेटे ने मां के गाल में दांत से काटा


भिलाई । रिसाली सेक्टर निवासी एक युवक ने सब्जी में नमक ज्यादा होने की बात पर अपनी ही मां से मारपीट कर उसके गाल में दांत काट लिया। गुस्साए बेटे ने अपनी मां का गला दबाने की भी कोशिश की। घटना के समय घर पर मौजूद प्रार्थिया की बेटी ने बीच बचाव किया। शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपित बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


सब्जी में नमक ज्यादा होने पर किया विवाद


पुलिस ने बताया कि रिसाली सेक्टर निवासी प्रार्थिया मीना बाई बघेल ने शनिवार की रात को अपने घर पर थी। रात में उसका बेटे तेज कुमार बघेल पहुंचा और खाना मांगा। प्रार्थिया ने उसे खाना दिया तो बेटे ने सब्जी में नमक ज्यादा होने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आरोपित बेटा काफी ज्यादा नाराज हो उठा और उसने अपनी मां से मारपीट शुरू कर दी।


Popular posts from this blog

मनरेगा में नर्मदा किनारे रोपे गए पौने दो करोड़ पौधों की होगी जियोटैगिंग

बलवा करने वाले आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की भी कार्रवाई